सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ता शुक्रवार की सुबह पुलिस लाइन पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने एसएसपी दिनेश कुमार पी को एक ज्ञापन देकर गांव तिघरी में हुए मर्डर के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव चैधरी धीर सिंह ने कहा कि तिघरी गांव में हुए मर्डर के आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी से कार्रवाई की मांग की गई है। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी सलीम व जिलाध्यक्ष अय्यूब हसन ने कहा कि यदि दो दिन के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो थाने का घेराव किया जाएगा।