बेहट/सहारनपुर। करीब 20 दिन पूर्व हुए राशिदा हत्यकांड में नामजद आरोपी अंकित का शव गाँव जसमौर में आम के पेड़ से लटका मिला। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा। मौके पर भारी पुलिसबल के साथ पीएसी मौजूद रही। वहीं एसपी देहात ने भी मौके परपर जाकर हालात का जायजा लिया।