रामपुर मनिहारान। कोतवाली पुलिस ने एक युवक को तमंचे व जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु के निर्देशानुसार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण यादव सिंह के नेतृत्व में गश्त कर रही पुलिस टीम ने एक युवक को शक होने पर रोककर तलाशी ली तो उसके पास से एक 12 बोर का तमंचा व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस टीम उक्त युवक को कोतवाली ले आयी जहाँ पूछताछ में युवक ने अपना नाम सुमित पुत्र बृजपाल निवासी गाँव आभा पठानपुरा थाना नानोता जिला सहारनपुर बताया। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के बाद अभियुक्त सुमित को जेल भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीण यादव ने कहा कि असामाजिक तत्वों को बख्शा नही जाए।