रामपुर मनिहारान। क्षेत्र के ब्लॉक के गाँव मुंडीखेड़ी मे महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में शिव चौक पर शिव जागरण का गुणगान प्रसिद्ध गायक नारायण दत्त शास्त्री ने किया। शिव जागरण में सुंदर मनमोहक झांकियों ने सभी का मन मोह लिया वही भगवान भोलेनाथ के सुंदर भजनों की प्रस्तुति देकर भजन गायक नारायण दत्त शास्त्री ने खूब तालियां बटोरी। शिव जागरण में सारा वातावरण शिवमय हो गया। श्रद्धालुओ भी कलाकारों के साथ शिव महिमा में लीन रहे। शिव जागरण में श्रद्धालुओं को प्रसाद भी वितरित किया।