सिटीवेब/तारिक सिद्दकी।
रामपुर मनिहारान। कोतवाली प्रभारी उमेश रोरिया ने एस एस आई सुदेश कुमार व पुलिस बल के साथ नगर के मेन बाजार सहित कई मोहल्लों में पैदल मार्च किया तथा संदिग्ध लोगों की जांच की।इस दौरान इंस्पेक्टर उमेश रोरिया ने नगर की जनता से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की।उन्होंने कहा कि किसी तरह की अफवाहों पर भरोसा न करें न ही किसी तरह की अफवाह फैलाएं।उन्होंने कहा कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति संदिग्ध हरकत करता दिखाई दे तो तत्काल उसकी सूचना पुलिस को दें।उन्होंने कहा कि पुलिस क्षेत्र कि जनता की सुरक्षा के लिए हर समय तैयार है।जनता भी पुलिस को भरपूर सहयोग करे। इस दौरान इस आई दीपक कुमार, कांस्टेबल अरुण खोखर,सतबीर सिंह आदि मौजूद रहे।