राकेश ठाकुर।
सहारनपुर। श्रीराम लीला सभा की ओर से टीटू कालोनी में लंका दहन का सफल मंचन किया गया। राम के अभिनय में नितिन वालिया, हनुमान के अभिनय में गगनदीप व सीता बनी निधि चैहान के अभियन को सभी ने सराहा। रावण के रूप में विमल मेहता ने सराहनीय छाप छोड़ी। इस अवसर पर अध्यक्ष अशोक छाबड़ा, महामंत्री जसबीर सिंह, मोघा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय मल्होत्रा, मुख्य संरक्षक सतपाल कालड़ा, सुरेंद्र मोघा, प्रमोद धीमान, बीबी राय, चेतन कौशिक, कमल मखीजा, मुकेश धनगर, दीपक मलिक, रवि पंवार, बब्बर जंग गुरंग, अशोक कोहली आदि मौजूद रहे।