अरविंद सिसौदिया।
नानौता। नगर में श्रीरामलीला कमेटी के तत्वाधान में रामबारात शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। नगर के श्रीरामलीला चैक से शुरू हुई 93वीं रामबारात का उद्घाटन मुख्य अतिथी जिला संयोजक नगर निकाय भाजपा. के विवेक नामदेव द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होनें वहां मौजूद लोगों को भगवान राम के आदर्शो पर चलने का आह्वाहन किया गया। रामबारात से पूर्व भगवान राम व लक्ष्मण की नगर की महिलाओ व पुरूषों द्वारा आरती व तिलक कर बारात के लिए रवाना किया गया। पूरे नगर में चारों और मंगलगीतो व ढोल की थाप तथा बैंडबाजों की मधुर धुन पर नगरवासी झूमने को मजबूर हो गए। रामबारात में सुुंदर झांकिया आकर्षण का केन्द्र बनी रही। इस दौरान पुष्पेन्द्र भारद्वाज, राकेश वर्मा, जिनेन्द्र जैन, सुरेन्द्र वर्मा, अशोक तागरा, कैलाश गुप्ता, राजकुमार कालडा, अंकुर जैन, कंवरसैन जैन, अजय वर्मा, धीरज रूहेला, डिंपल वर्मा, राजकुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे।