सिटीेवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। यातायात के प्रति आमजन को जागरूक किए जाने के उद्देश्य से आज महाराज सिंह कॉलेज के एनएसएस छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.दिनकर मलिक एवं डॉ.पूनम यादव, डॉ.एके शर्मा ने स्वयं सेवियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में सभी स्वयं सेवकों ने जोरशोर से यातायात सुरक्षा के नारे लगाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने को प्रेरित करते हुए कहा कि वह नियमों का पालन करें और सडक दुर्घटनाओं में अंकुश लगाने में अपना योगदान दें। डॉ.दिनकर मलिक ने यातायात नियमों की जानकारी देते हुए सभी को नियमों का पालन करने को प्रेरित किया। डॉ.पूनम यादव ने वाहन चालकों को कहा कि वह वाहन चलाते समय फोन का प्रयोग न करें। डॉ.राम विनय शर्मा, डॉ.आशु वालिया ने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वह अपने अभिभावकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें।