गुरजोत सेठी।
देवबंद। ब्राह्मण समाज के संगठनों ब्राह्मण सेवा समिति, ब्राह्मण चेतना मंच, ब्राह्मण सभा और राष्ट्रीय युवजन ब्राह्मण महासभा ने डा. राजेश शर्मा की जाति पर सवाल उठाते हुए उनका पुरजोर विरोध किया है। राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ के सम्मेलन में ब्राह्मण समाज के लोगों ने रंगदारी प्रकरण को लेकर डा.राजेश शर्मा के समर्थन में खड़े होने की घोषणा करने के बाद आज सुभाष चैक पर पंडित उमाकांत शर्मा के प्रतिष्ठान पर आयोजित ब्राहम्ण समाज के संगठनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रीय युवजन ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने डा. राजेश शर्मा की जाति पर सवाल उठाते हुए कहा कि राजेश शर्मा स्वयं को ब्राह्मण बताकर समाज को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। ब्राह्मण समाज किसी भी रूप में उनका समर्थन नहीं करता है। उन्होंने ब्राह्मण समाज के लोगों से ऐसे लोगों से सावधान रहने का आह्वान किया। ब्राह्मण चेतना मंच के जिला महामंत्री विश्वकांत शर्मा ने कहा कि डा. राजेश शर्मा अपनी जाति छुपाकर समाज को गुमराह कर रहे हैं। इस संबंध में शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल डीएम व एसएसपी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग करेगा। ब्राह्मण सभा के उपाध्यक्ष कुलदीप शर्मा और अभिषेक शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज को बदनाम करने वाले किसी भी व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वयं को ब्राह्मण समाज का बताने वाले को बेकनाब किया जाएगा। इस मौके पर संजीव वत्स, कैलाश शर्मा, दीपक वत्स, योगेश कुमार आदि रहे।