सिटीवेब/तारिक सिद्दकी।
रामपुर मनिहारान। मोहल्ला पीपलतला निवासी व्योवर्द्घ वरिष्ठ समाजसेवी महबूब अहमद सैफी ने केंद्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल को भेजे पत्र में कहा है कि सप्ताह में तीन दिन चलने वाली लोकप्रिय ट्रेन उदयपुर हरिद्वार एक्सप्रेस का संचालन प्रतिदिन कराया जाना चाहिए जिससे जनता को ट्रेन का पूरा लाभ मिले और रेलवे को अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति भी हो।उन्होंने रामपुर मनिहारान रेलवे स्टेशन पर मूलभूत सुविधाएं देने के साथ साथ कोच इंडीकेशन नम्बर लगाए जाने की मांग कि है ताकि ट्रेन आने पर यात्रियों को अपना रिजर्वेशन कोच तलाश करने के लिए भागदौड़ न करनी पड़े।
महबूब अहमद सैफी ने रेल मंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि रामपुर मनिहारान में वर्ष 1980 से ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।रामपुर मनिहारान तहसील मुख्यालय है तथा यहां से सैकड़ों गांवों के लोग यात्रा करते हैं।जिनमें से काफी संख्या में लोग सहारनपुर रोजी रोटी कमाने जाते हैं।लेकिन सुबह के समय कोई ट्रेन न होने के कारण उन्हें अन्य साधनों से अधिक किराया देकर समस्या उठा कर जाना पड़ता है।महबूब सैफी ने पत्र में मांग करते हुए कहा है कि ट्रेन संख्या 74025 से प्रातः 4 बजे चलकर 7रूबजे शामली पहुंचती है।इस ट्रेन को सहारनपुर तक संचालित कर क्षेत्र के लोगों की काफी पुरानी मांग को पूरा किया जा सकता है और इससे रेलवे की आय भी बढ़ेगी। महबूब सैफी ने पत्र में मांग की है कि दिल्ली से चलकर शामली तक आने वाली ट्रेनों का विस्तार कर सहारनपुर, हरिद्वार, चंडीगढ़, अमृतसर आदि स्टेशनों तक चलाया जाए ताकि जनता को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।