सहारनपुर। सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर नागरिकों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया।
बलियाखेड़ी विकास खंड के गांव ताहरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रधानाध्यापक गोपाल शर्मा के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकालकर नवीन सत्र में 6 से 14 वर्ष के बालक-बालिकाओं को नि:शुल्क व अनिवार्य शिक्षा के लिए प्रेरित किया।
रैली को सम्बोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार गौड ने कहा कि एक अप्रैल से नवीन सत्र की तैयारी कर दी गयी है और हमें शारदा कार्यक्रम के अन्तर्गत कोई बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा।
इस दौरान एबीआरसी, एनपीआरसी रिजवान अहमद, बिजेश कुमार, इंद्र भल्ला, बीना सिंह, नीलू चोपड़ा, उमेश, सईद अहमद, प्रवीण कुमार, पवन अर्पिता भारद्वाज, बबली, सरिता, सुमन, जूली आदि मौजूद रहे।