सहारनपुर। रेनबो स्कूल में वार्षिक व परिवहन शुल्क में बेतहाशा वृद्धि किए जाने के विरोध में आज बच्चों के अभिभावक अपर जिलाधिकारी प्रशासन से मिले और जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंप कार्रवाई किए जाने की मांग की।
आज पार्षद विजय कालड़ा के नेतृत्व में रेनबो स्कूल में पढऩे वाले बच्चों के अभिभावक अपर जिलाधिकारी प्रशासन एसबी सिंह ने उनके कार्यालय में मिले और जिलाधिकारी को संबोधित सौंपे ज्ञापन में बताया कि विद्यालय प्रबंध तंत्र द्वारा इस बार वार्षिक व परिवहन शुल्क में एकाएक बेतहाशा वृद्धि की गई है, जिसको वहन कर पाना अभिभावकों के वश से बाहर हो रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंध तंत्र द्वारा प्रतिवर्ष वार्षिक व परिवहन शुल्क के साथ-साथ अन्य मदों में भी शुल्क लिया जाता है, लेकिन इस बार जो शुल्क लिया जा रहा है, वह पूरी तरह से अनुचित है। इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों को पूर्व में भी अवगत कराया जा चुका है, लेकिन आज तक भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। फीस वृद्धि के कारण अभिभावक आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि मामले की जांच कराकर बच्चों के अभिभावकों को राहत दिलाने का काम किया जाये। इस दौरान राजेन्द्र, सिमरन, स्वाति, राज सिंह, आशा, परनीत, सविता, गीता, अभिषेक, गीता, विक्की गिरधर, विधि, ओमकार अरोरा, प्रेम रानी आदि मौजूद रहे।