-परेशान ग्रामीणों ने अधिकारियों से जल्द अंडरपास से पानी निकलवाने की मांग
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। पिछले एक महीने में दूसरी बार माइनर का साइफन लीक होने के चलते गांव भनेडा खेमचंद के रास्ते में बना रेलवे अंडरपास जलमग्न हो गया। जिसके चलते दो गांवो के बीच के आवामगन में ग्रामीणों के परेशानी का सामना करना पड रहा है। ग्रामीणों ने रेलवे अडंरपास निर्माण ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पानी को जल्द निकलवाकर रास्ता सुचारू करने की मांग की है।
नानौता से होकर गुजर रही पूर्वी यमुनानहर से एक माइनर नानौता नगर से होती हुई वाया गांव पांडुखेडी से भनेडा खेमचंद पंहुच रही है। तीन दिन पूर्व जब उक्त माइनर में पानी आया तो साइफन लीक हो गया। जिसके चलते वहां पर बना रेलवे अंडरपास पूरी तरह से लबालब पानी से भर गया और नहर की शक्ल में तब्दील हो गया। पानी भरने से दो गांवो के बीच का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया। ग्रामीणों को अपने खेतों में जाने व जानवरों के लिए चारा लाने से लेकर अन्य परेशानियों से दो चार होना पड रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शासन-प्रशासन से लेकर रेलवे अधिकारियों को भी इस संबध में अवगत कराया जा चुका है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। इतना ही नहीं कई बार उक्त रेलवे अंडरपास में दुर्घटनाएं भी हो चुकी है। ग्रामीणों जरनैल सैनी, टीकू सैनी, राजवीर सैनी, कर्मवीर, जगवीर, सोनू, प्रदीप, विरेन्द्र, सोमपाल सिंह, दिनेश, राकेश, ओमपाल, प्रेमपाल, प्रमोद, रवि, दिनेश, सुनील, रामपाल आदि का कहना है कि अडंरपास निर्माण करने वाले ठेकेदार की लापरवाही के चलते ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड रही है। उन्होनें विभागीय अधिकारियों से इस पानी का जल्द समाधान कर रास्ता सुचारू किए जाने की मांग की है। गौरतलब है कि एक महीना पूर्व भी माइनर की कच्ची पटरी टूटने से उक्त अंडर पास पानी से भर गया था। जिसको सही होने में कई दिन लग गए थे।