सहारनपुर। जल संरक्षण तथा शुद्धिकरण विषय पर रेलवे पेंशनर्स समाज की रेलवे सीनियर इंस्टीट्यूट में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर वेनमून आयुर्वेदिक रिसर्च संस्थान एवं जल जागृति मिशन के भारत भूषण वालिया ने जल संरक्षण एवं शुद्धिकरण पर अनेक टिप्स दिये। उन्होंने कहा कि शुद्ध जल पीने से बीमारियां नहीं होती। संस्था संस्थापक आरसी शर्मा एवं संरक्षक एनएस चैहान ने कहा कि भारत पेंशनर्स समाज की आगामी अखिल भारतीय सम्मेलन 22 नवम्बर को न्यू जलपायी गुडी में आयोजित किया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति इसमें भाग ले सकता है। अध्यक्ष हरीश कुमार एवं महामंत्री आरके ढींगरा ने कहा कि 23 नवम्बर को होने वाली संस्था की बैठक में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। संगठन मंत्री मूलचंद एवं कोषाध्यक्ष देवेंद्र ने पीपीओ व मेडिकल कार्ड की जानकारी दी। बैठक में सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर बीपी श्रीवास्वत, टीए शरकानी, अरविंद शर्मा, जेएन शर्मा, बलदेव राज, हरीश चंद, वेद प्रकाश, केएल शर्मा, पुरूषोत्तम लाल, महावीर सिंह, बलजीत सिंह आदि मौजूद रहे।