• Home
  • >
  • बाइक दिखने पर रेलवे ड्राईवर के फूले हाथ-पांव
  • Label

बाइक दिखने पर रेलवे ड्राईवर के फूले हाथ-पांव

CityWeb News
Friday, 23 August 2019 07:31 PM
Views 701

Share this on your social media network

तल्हेड़ी बुज़ुर्ग। भरतपुर के निकट रेलवे ट्रैक पर गोल्डन टेम्पल मोटर साइकिल से टकरा गई । गमीनत रही कि कोई बड़ा हादसा नही हुआ । पूरे दिन अधिकारी घटना को दबाने में लगे रहे। ब्रहस्पतिवार की रात में करीब 11 बजे गोल्डन टेम्पल तल्हेड़ी-नागल के बीच से गुजर रही थी । जैसे ही ट्रेन भरतपुर के निकट रेलवे ट्रैक से गुजर रही थी तो ड्राइवर को ट्रैक पर बाइक पड़ी दिखाई दी तो उसके हाथ पांव फूल गए । इससे पहले वह कुछ समझ पाता ट्रेन बाइक से टकरा गई और बाइक इंजन के व्हील में फंस गई । हादसे के बाद ट्रेन रुक गई । सूचना पर रेलवे के उच्चाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया और मोटर साइकिल को इंजन से अलग किया । करीब आधे घंटे तक गोल्डन टेम्पल मेल वही खड़ी रही । रेल अधिकारी घटना के बारे में कुछ भी बताने का तैयार नही है जबकि रेलवे लाइन पर बाइक डालकर ट्रैन को पलटने का किसी का षडयंत्र भी हो सकता है । उधर तल्हेड़ी रेलवे स्टेशन मास्टर सतीश कुमार ने बताया कि उन्हें चालक द्वारा घटना की सूचना तो दी है किन्तु वाकी टाकी से सही समझ नई आया ।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web