नानौता। क्षेत्र में तीज का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान पिछले 19 वर्ष से शादी के बाद अमेरिका में रह रही राधिका जैन ने पहली बार भारत में अपने मायके पहुंचकर तीज का त्यौहार मनाया। तीज के अवसर पर महिलाओं ने रीता जैन को तीज क्वीन चुना गया। इस दौरान रेखा जैन, निशी जैन, मुनेश जोजन, पिर्यंका जैन, राधिका जैन, शुभी जैन, नेहा जैन, शुभांगी जैन, कृतिका जैन, अपूर्वा जैन, स्नेह जैन, गुडडी जैन, रीमा उपस्थित रहे।