सहारनपुर। लॉ संस्कार की ओर से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सोमवार को मंगलनगर में आयोजित कार्यक्रम में तंबोला क्वीज और राधाकृष्ण के भजन गाए गए। इसके साथ ही एक मिनट का गेम भी खेला गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नक्श खन्ना परी भार्गव के राधाकृष्ण के नृत्य का रहा। नृत्य ने सभी मोहित कर दिया। इस दौरान संयोजिका चित्रा भार्ग, अध्यक्ष ज्योति गोयल, सचिव, पूजा अग्रवाल, गर्गी अग्रवाल, कुमकुम गोयल, एकता, अनुभा, निलिमा सिंघल, अरुणा, निकुन, सोनिया जैन आदि मौजूद रहे।