सहारनपुर। कुतुबशेर थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोरों के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। कुतुबशेर थाने पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह व एसएसआई संजीव कुमार यादव ने एसआई जितेंद्र कुमार और पुलिस टीम को साथ लेकर एक सूचना पर शनिवार को मानकमऊ पुलिया से दो शातिर वाहन चोरों को एक बाइक और स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया। जिन्होंने पूछताछ में अपने तीन अन्य साथियों के नाम बताए। जिन्हे ये चोरी की बाइक को काटकर उनके पार्ट्स बेचते हैं। जिनमें से भी दो को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कासिफ पुत्र खुर्शीद, निवासी पुरानी मंडी ,सरफराज पुत्र रियाज, निवासी मिगलानी बिल्डिंग ,मुमताज पुत्र अलीहसन, ग्राम काजीपुरा व विनय पुत्र अमर सिंह, ग्राम दाबकी गुर्जर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में कासिफ व सरफराज ने बताया कि वे दोनो बाइकें चोरी कर उनके पार्ट्स निकालकर मुमताज, विनय और मोहल्ला बंजारान निवासी याय्या को बेचते हैं। इंस्पेक्टर के मुताबिक याय्या की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपियों की निशानदेही पर मिगलानी बिल्डिंग में स्थित दुकान से चोरी की सात बाइकें भी बरामद की गई है। बरामद स्कूटी को इन्होंने कुछ दिन पूर्व सेंटमेरी स्कूल के पास से चोरी की थी।