सिटीवेब/जितेंद्र मेहरा।
सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा कमेला कॉलोनी से 02 जिला बदर अभि0 क्रमशः 1-इजहार पुत्र इश्तियाक 2-मुर्शीद पुत्र इश्तियाक निवासीगण कमेला कॉलोनी थाना कुतुबशेर, सहारनपुर को जिला बदर होने के उपरांत अपने घर पर पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया है। जिसके संबंध में थाना कुतुबशेर पर मु0अ0सं0 52/2020 धारा 10 गुंडा एक्ट पंजीकृत किया गया है।