सिटीवेब/जितेंद्र मेहरा।
सहारनपुर। थाना कुतुबशेर प्रभारी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ उप निरीक्षक विकास यादव, उप निरीक्षक जितेंद्र त्यागी, आरिफ अली, कॉस्टेबल दिनेश कुमार, लक्ष्मी प्रसाद, सनोवर ताज एवं दीपक कुमार ने अब्दुल रज्जाक हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो हत्यारोपी बिलाल उर्फ अयाज पुत्र आफाक कुरैशी, अशोक नगर एवं रहमान पुत्र इरफान दाऊद सराय को गिरफ्तार किया है। प्रेसवार्ता कर एसपी सिटी विनीत भटनागर ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी युवकों से मृतक युवक का पर्स एवं अन्य सामान के साथ हत्या में इस्तेमाल किया गया मफलर भी बरामद किया है। जिससे आरोपियों ने अब्दुल रजाक का गला घोटा था। हत्याकांड में शामिल एक आरोपी अभी तक फरार बताया जा रहा है।ण्ण्