• Home
  • >
  • काजी नदीमुल हक ने मुस्लिम समाज से की अपील
  • Label

काजी नदीमुल हक ने मुस्लिम समाज से की अपील

CityWeb News
Saturday, 07 March 2020 08:31 PM
Views 709

Share this on your social media network

-होली त्योहार को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
सिटीवेब/तारिक सिद्दकी।
रामपुर मनिहारान। थाना क्षेत्र के मोहल्ला काजियांन स्थित काजी नदीमुल हक के आवास पर होली के त्योहार को लेकर शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें कोतवाली प्रभारी उमेश रोरिया व नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी रामचन्द्र मोर्य सहित नगर के दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए कोतवाली प्रभारी उमेश रोरिया ने कहा कि होली का त्यौहार सारे गिले-शिकवे भुलाकर एक होने का त्योहार है इस त्यौहार को सभी लोग मिलकर सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए। त्यौहार के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात कहते हुए उमेश रोरिया ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। होली के दिन होलिका दहन वाले स्थल पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। साथ ही शराब पीकर हंगामा करने वालों पर पुलिस द्वारा सख्त निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि असमाजिक तत्वों व होली के दौरान शराब पीकर हुड़दंग करने वाले उपद्रवियों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी।
नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी रामचन्द्र मोर्य ने बैठक में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते होली पर किसी के साथ रंग लगाने को जोर-जबरदस्ती न करने की बात कहीं।उन्होंने कहा कि बिजली के तारो के नीचे होलिका दहन न जलाने का सभी लोग विशेष रूप से ध्यान रखे । त्योहार सभी आपसी भाईचारे के साथ मनाए। उन्होंने अपील की, कि इस त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके मनाए व अपने नगर को स्वच्छ रखने में नगर पंचायत का सहयोग करे।नगर पंचायत से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए कार्यलय पर आकर सीधे मुझसे सम्पर्क करे।आपकी समस्या को लेकर आपका पूरा सहयोग किया जाएगा।
काजी नदीमुल हक ने बैठक में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रामपुर मनिहारान का इतिहास रहा है कि यहां सभी धर्मों के लोग एक-दूसरे के त्योहारों में शरीक होकर आपस में खुशियां बांटते हैं।उन्होंने होली के त्योहार को लेकर विशेष रूप से ध्यान देते हुए इस त्यौहार को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में सफल बनाने हेतु मुस्लिम समाज से सहयोग देने की अपील की। इस दौरान बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष कुलदीप गोयल,सभासद नदीम अहमद,ब्रजपाल चैधरी,जहांगीर चैधरी,काजी अफ्फान,हाजी राशिद,हकीम अच्छन,काजी अदील फारूकी व एस आई अय्यूब अली,एस आई पवनदीप शर्मा,अरुण खोखर,अमित राणा,सहित पुलिस टीम मौजूद रही।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web