सहारनपुर। पूर्वांचल सांस्कृति सभा की बैठक में 31 अक्टूबर से शुरू होने वाली छठ पूजा की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। बैठक के बाद सभा के पदाधिकारियों ने बड़ी नहर पर सफाई व्यवस्था का जाएजा लिया।
आईटीसी रोड स्थित रमेश पेट्रोल पम्प पर आयोजित सभा की बैठक में बड़ी नहर पर छठ पूजा की व्यवस्था बनाने के लिए पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में हरिशरण तिवारी ने कहा कि 31 अक्टूबर से बड़ी नहर पर छठ पूजा के लिए श्रद्धालु आने शुरू हो जाएंगे। इसकी व्यवस्था बनाने के लिए पूर्वांचल वासियों से एकजुट होने का आह्वान किया। कहा कि पूजा-पाठ के लिए छठ पूजा में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। बैठक में मानकमऊ नहर पर साफ-सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था के लिए प्रशासन को पत्र लिखा गया। बैठक के उपरांत सभा के पदाधिकारी बड़ी नहर पहुंचे और छठ पूजा की तैयारियों का जाएजा लिया। इस दौरान आरपी यादव, राम मूरत यादव, हरिशरण तिवारी, जयराम, अखिलेश यादव, राम आशीष यादव, राजा यादव, हरिलाल यादव, नरेंद्र यादव, वीरेंद्र सिंह, रामस्वरूप प्रजापति आदि मौजूद रहे।