सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। आॅल इंडिया कम्युनिटी हैल्थ एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री द्वारा जनस्वास्थ्य रक्षकों की बहाली के आश्वासन पर डीएम का आभार जताया। जनस्वास्थ्य रक्षकों ने डीएम कार्यालय जाकर जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय को धन्यवाद ज्ञापित किया। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष महावीर सिंह ने बताया कि जनस्वास्थ्य रक्षक 50 रूपये प्रतिमाह पर लोगों का फ्री ईलाज किया करते थे। वर्ष 2002 में उन्हें सरकार द्वारा निकाल दिया गया। बहाली के लिए उनका आंदोलन तभी से जारी है। 17 वर्ष बाद भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी बहाली हो जाएगी। इसी को लेकर एसोसिएशन से जुडे़ सदस्य डीएम आलोक कुमार पांडेय के माध्यम से मुख्यमंत्री का आभार जताने पहुंचे हैं।