एसएल कश्यप।
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ ने प्रोत्साहन भत्ते समाप्त किये जाने पर रोष जताया। गन्ना भवन पर नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए महासंघ के जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह त्यागी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अधिकारी एवं कर्मचारियों को समय समय पर स्वीकृत किये गये द्विभाषी प्रोत्साहन भत्ता, कंप्यूटर संचालन हेतु प्रोत्साहन भत्ता, स्नातकोत्तर भत्ता, कैश हैंडलिंग बता, परियोजना भत्ता, (सिंचाई विभाग) स्वैच्छिक परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत अतिरिक्त प्रोत्साहन भत्ता दिया जाता था, जिसे तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार की कर्मचारी विरोधी नीति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार ने पूर्व में नगदीकरण तथा अवकाश यात्रा सुविधा को पहले ही कठिन कर दिया है। सरकार कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के बजाय हत्सोत्साहित करने पर तुली हुई है। कर्मचारियों को पूर्व में प्राप्त सुविधाओं को समाप्त करना सरकार को महंगा पड़ेगा। सरकार कर्मचारियों की सुविधाओं को धीरे-धीरे समाप्त कर रही है। जिलामंत्री दानिश सिद्दीकी ने कहा कि उक्त प्राप्त सुविधाओं को समाप्त करना कर्मचारियों के साथ धोखा है। सरकार ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती पहले से ही बंद कर रखी है जो असहनीय है। मुकेश कुमार त्यागी, मनमोहन सिंह व राजकुमार संरक्षण ने सामूहिक रूप से कहा कि सरकार ने पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल न करके कर्मचारियों के साथ विश्वासघात किया है । इस अवसर पर रमेश चंद शर्मा, प्रमोद कुमार बंसल, सोहन पाल सिंह, सलीम अहमद, राजेश कुमार, तरुण भोला, राजकुमार उर्फ राजू, धर्मेंद्र प्रधान, चरण सिंह चैहान, मदनपाल, रेखा सैनी, सत्येंद्र तिवारी, ठाकुर उपकार सिंह, मुनव्वर जहां, कविता सैनी, आकाश कुमार, प्रेम कुमार, नवीन कुमार, परवेज आलम, नीरज कुमार, मोहित कुमार, अरविंद कुमार, सुधारानी शर्मा आदि मौजूद रहे।