बीएम कश्यप।
सहारनपुर। खानआलमपुरा क्षेत्र के लोगों ने मोबाइल टावर के विरोध में सोमवार को कलक्ट्रेट में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के उपरांत जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय को एक ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि मोबाइल टावर लगने से इलैक्ट्रो मैगनेटिक फिल्ड रेडिएशन निकलता है। बच्चों में कैंसर जैसी घातक बीमारी होने का खतरा मंडराता है। उन्होंने इस टावर को जल्द से जल्द रोकने की मांग की। क्षेत्रवासियों ने कहा कि टावर का निर्माण नहीं रुका तो वह उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। प्रदर्शनकारियों में सत्तार, मौहम्मद अफजाल, गुलनाज, मुन्ना, कादिर, रफीकन, शबा, अमन आदि मौजूद रहे।