• Home
  • >
  • बदलते मौसम में अपने को संक्रमण से बचायेंः डा. मिगलानी
  • Label

बदलते मौसम में अपने को संक्रमण से बचायेंः डा. मिगलानी

CityWeb News
Monday, 24 February 2020 05:04 PM
Views 768

Share this on your social media network

सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। सामाजिक संस्था जन चेतना की मासिक बैठक में लोगों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया गया।
संस्था सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रसिद्ध फिजिशियन डा. संजीव मिगलानी ने कहा कि बदलते मौसम में विभिन्न प्रकार की बीमारियां हमें प्रभावित करती हैं। इससे बचने के लिए हमें अपनी जीवनशैली और आदतों को बदलना होगा। उन्होंने कहा कि आजकर टाईफाइड व वायरल बुखार तेजी से बढ़ रहा है। इससे सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बदलते मौसम में अपने आपको संक्रमित होने से बचाकर आप स्वस्थ्य जीवन जी सकते हैं। गोष्ठी में डा.संजीव मिगलानी को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। सभा में महासचिव हरजीत सिंह ने कहा कि जन चेतना समय समय पर ऐसी विचार गोष्ठियां आयोजित करता रहेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विरेंद्र भारती, शिव गुलाटी, राज जुनेजा, सतेंद्र आहुजा, राजीव धारिया, शिव अरोड़ा, मुकेश सेठ, श्रवण मक्कड़, मनप्रीत सिंह, संजय अरोड़ा, अजय भाटिया, विजय भाटिया, कमल शर्मा, केके गर्ग आदि मौजूद रहे।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web