एसएल कश्यप।
सहारनपुर। छात्रा से अश्लीलता करने के आरोपी शिक्षक को अनुशासन समिति की रिपोर्ट पर प्रधानाचार्या ने बर्खास्त कर दिया। गौरतलब है कि कोतवाली मंडी क्षेत्र की रहने वाली दो सगी बहनें चिलकाना रोड स्थित सीबीएसई बोर्ड के एक स्कूल में पढ़ती हैं। छात्राओं के पिता ने प्रधानाचार्या को हाल ही में शिकायती पत्र देकर बताया था कि कक्षा 12 में पढ़ने वाली उसकी बड़ी बेटी से स्कूल के एक शिक्षक ने दुर्व्यवहार और छेड़छाड़ की है। साथ ही किसी को बताने पर वह छात्रा को फेल करने और स्कूल से निकलवाने की भी धमकी दे रहा है। डिप्रेशन की शिकार हुई बेटी ने पूछने पर पूरी बात परिजनों को बताई है। छात्रा के पिता ने आरोपी शिक्षक को सस्पेंड किए जाने की मांग की थी। तो प्रधानाचार्या ने पूरा मामला अनुशासन समिति को भेज दिया था। स्कूल की प्रधानाचार्या ने बताया कि आरोपी शिक्षक पर जांच में आरोप सही पाए गए हैं। अनुशासन समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद शुक्रवार को आरोपी शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है।