गुरजोत सेठी।
देवबंद। महिला ने स्कूटी की किश्त जमा न होने को लेकर एजेंट समेत तीन लोगों पर घर में घुसकर अभद्रता करने व मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी रेखा शर्मा ने सीओ अजय शर्मा को दी तहरीर में बताया कि उसने एक एजेंसी से किश्तों पर स्कूटी ली थी। जिसके लिए 23 हजार रुपये नगद दिए थे। जबकि शेष की 12 किश्तें बनवाईं गई थीं। नेत्री का आरोप है कि 21 अगस्त को एजेंट घर आया और बच्चे से स्कूटी की चाबी लेकर चला गया। 28 अगस्त को उक्त एजेंट अपने दो साथियों के साथ उसके घर पहुंचा, उसके द्वारा उनके घर में घुसने का विरोध करने पर उक्त लोग गाली गलौज करने लगे। मना करने पर उन्होंने अभद्रता करते हुए मारपीट शुरु कर दी। जिसमें वह घायल हो गई। पुलिस ने सीओ के आदेश पर एजेंट समेत तीन लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्र ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया है। जांच के बाद आरोपित की गिरफ्तारी की जाएगी।