सिटीवेब न्यूज।
गागलहेड़ी। क्षेत्र में सन्त गुरु रविदास जयंती के अवसर पर गुरु रविदास मंदिर समिति के तत्वाधान में शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमे पूर्व बसपा विधायक जगपाल सिंह ने संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के अवसर पर आयोजित शोभा यात्रा का फीता काट कर शुभारम्भ किया और खुशहाली की कामना की। जगपाल सिंह ने कहा कि सन्त शिरोमणि गुरु रविदास जी के द्वारा समाज की बुराईयों को दूर करने के लिए जो कार्य किया। उनके द्वारा समाज से कुरीतियों को समाप्त करने के जो प्रयास समाज के लिए प्रेरणादायक हैं। उन्होंने देश का मार्गदर्शन के लिए रास्ते दिखाए, उनके द्वारा किए गए कार्यों को आने वाली पीढ़ियां भी हमेशा याद रखेंगी। हमे उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए ओर उन्ही के दिखाए गए मार्ग पर चलना चाहिये। शोभायात्रा रविदास मंदिर गागलहेड़ी से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई वापस रविदास मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन मौजूद रहा शोभायात्रा में सुंदर, मनमोहक झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा में मौजूद रहे विधायक पुत्र मिथुन, मोहन सिंह, सुखबीर, भूषण, रविभूषण, योगेश, विपुल, सुरेशपाल, ओमप्रकाश, अनिल, जहारू, साधु, नरेंद्र, अशोक, सुरेंद्र आदि लोग मौजूद रहे।