सहारनपुर। मण्डलायुक्त ने कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी सभी सेक्टर व जोनल मजिस्टे्रट पर है। उन्होंने कहा कि सैक्टर मजिस्टेÑट अपने मतदेय स्थलों के भ्रमण के समय बीएलओ का नाम, पदनाम और नम्बर भी अपने पास रखें। मिसिंग बीएलओ किसी भी तरीके से बर्दाश्त नही किया जायेगा।
कमिश्नर ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को फिर से मतदेय स्थलों का निरीक्षण करने व भवन, बिजली, रोशनी, पेयजल, शौचालय, रैम्प की अद्यतन स्थिति से वाकिफ होने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि अब समय कम है, तीन चार दिन में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदेय स्थलों का भ्रमण कर कमियों को दूर कर लें। सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने थानों का भ्रमण करके थानाध्यक्षों के साथ बात-चीत भी कर लें। किसी भी सेक्टर मजिस्ट्रेट का मोबाईल डिस्चार्ज न होने पाये।
आईजी शरद सचान ने सभी सेक्टर व जोनल मजिस्टे्रट को निर्देशित करते हुए कहा कि आप लोग संबंधित थानों मे जरूर जायें। गांव के बारे में अद्यतन जानकारी प्राप्त करें। आप हमारे आंख और कान है। आपकी रिपोर्ट पर ही त्वरित कार्यवाही की जायेगी।
वहीं, जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने कहा कि सभी एआरओ सेक्टर मजिस्ट्रेट से प्राप्त सूचना पर तथ्यात्मक रिपोर्ट देंगे। मतदेय स्थलों पर कमी पाये जाने पर संबंधित सेक्टर मजिस्टेÑट सीधे जिम्मेदार होंगे। औचक भ्रमण के दौरान एआरओ की रिपोर्ट के आधार पर मतदेय स्थल देखा जायेगा।