सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। शाहीन बाग मामले में शिक्षिका के वाॅयरल वीडियो के मामले में सोमवार को हुए हिन्दू संगठनों से जुडे़ लोगों द्वारा आशा माॅर्डन स्कूल में कार्रवाई को लेकर जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया गया था। इस मामले में पहले स्कूल प्रशासन की ओर से कार्रवाई को लेकर एक वीडियो वायरल किया गया था। एक बार फिर मंगलवार को आशा माॅर्डन के प्रिंसिपल डा. दिव्य जैन ने जारी एक वीडियो में बताया कि आगर स्कूल स्टाॅफ के खिलाफ कोई बात सामने निकलकर आती है तो स्टैंर्डड प्रोसेजर के तहत कार्रवाई की जाती है। स्कूल की शिक्षिका नाहिद जैदी को स्टैंर्डड प्रोसेजर के तहत एक्सप्लेनेशन लेटर यानि स्पष्टीकरण लेटर देकर दिया गया था। उसका जवाब नाहिद जैदी ने दे दिया है। कुछ लोगों द्वारा अफवाहे फैलायी जा रही है कि उनको टर्नीमेट किया गया है, ऐसा कुछ नहीं हुआ है।