सहारनपुर। लम्बित मांगों को लेकर संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद ने एक दिवसीय धरना दिया। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्याें व प्रधानाध्यापकों ने जेडी कार्यालय पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए संयुक्त शिक्षा निदेशक कुलभूषण जैन ने कहा कि उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद एक गैर राजनैतिक संगठन है। जिसका मकसद विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। कहा कि परिषद की काफी समय से अनेक समस्याएं लम्बित हैं, जिनके बारे में कई बार सरकार से वार्ता हुई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया। 11 दिसम्बर 2017 को उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश कुमार शर्मा के साथ परिषद के प्रतिनिधि मंडल की संरक्षक डा. यज्ञदत्त शर्मा के नेतृत्व में सम्पन्न हुई वार्ता में सहमति वाले बिन्दुओं पर भी अब तक शासनस्तर से कोई अग्रिम कार्रवाई न किया जाना अफसोसजनक है। धरने के उपरांत परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने विनियमितिकरण, वेतनमान बढ़ाये जाने, चतुर्थ श्रेणी की नियुक्ति पर लगी रोक हटाये जाने, कम्प्यूटर शिक्षक व आॅपरेटर की स्थायी व्यवस्था सहित 11 सूत्रीय एक मांग पत्र संयुक्त शिक्षा दिनेशक के माध्यम से प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को पे्रषित किया। धरने पर ब्रजेश कुमार वशिष्ठ, राजबीर सिंह, प्रवीण कुमार, राकेश सिंह, सुखपाल सिंह, सुशील पुंडीर, ब्रजेश वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।