सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। क्रिसमस पर सोफिया माॅर्किट स्थित सीक्रेट हर्ट चर्च में साम्प्रदायिक सौहार्द देखने को मिला। बुधवार को नेशनल मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाक्टर असलम खां क्रिसमस के मौके पर सीक्रेट हर्ट चर्च पहुंचे और उन्होंने प्रभु यीशू के जन्मदिन की फाॅदर थाॅरसिस को बधाई दी। प्राचार्य डाक्टर असलम खां ने कहा कि क्रिसमस का त्योहार सभी के लिए हर्षाेल्लास का दिन है। मजहब कोई भी हो, हमें सभी के त्योहार आपसी सौहार्द के साथ मनाना चाहिए। फाॅदर थाॅरसिस ने लोगों को क्रिसमस की बधाई दी।