लखनऊ में 21 हजार, टेबलेट व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
सुरेंद्र अरोड़ा।
अबेहटा। गंगोह ब्लॉक के गांव कैंडल निवासी भाजपा नेता सोमवीर पंवार के भतीजे प्रिंस पंवार ने हाई स्कूल की परीक्षा में 90.17ः अंक प्राप्त कर जहां अपने विद्यालय श्री अजीत सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अंबेटापीर को टॉप किया था वहीं उसने जिले में भी चैथा स्थान प्राप्त किया था। प्रिंस पंवार की इस उपलब्धि को राज्य सरकार ने भी सम्मानित किया है। लखनऊ में मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह में प्रिंस पंवार को सरकार की तरफ से 21000 रुपये का एक चैक, एक टेबलेट और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।छात्र प्रिंस पंवार की उपलब्धि पर क्षेत्र को रिजल्ट आउट होने के बाद भी गर्व हुआ था और आज लखनऊ में जो इस ग्रामीण प्रतिभा का सम्मान हुआ है उससे परिजनों और क्षेत्र वासियों में खुशी का माहौल है।