राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी रविवार को राजगीर पहुंचेंगे. वे राजगीर के कन्वेंशन हॉल में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित करेंगे. राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए शनिवार को राजगीर के किला मैदान में जिला प्रशासन ने पूर्वाभ्यास कर तैयारी की समीक्षा की.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व राज्यपाल रामनाथ कोविंद सहित केंद्र सरकार व राज्य सरकार के कई मंत्री भी शामिल होंगे. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी रविवार की दोपहर बाद करीब 2:30 बजे राजगीर पहुंचेंगे व 3:25 बजे बौद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इधर, शनिवार की सुबह बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा नव नालंदा महाविहार पहुंचे तो कुलपति एमएल श्रीवास्तव ने उन्हें प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया.
बौद्ध धर्मगुरु ने परिसर में बोधि वृक्ष लगाया. इसके बाद वे नवनिर्मित नागार्जुन संकाय व शांति रक्षित इंटरनेशनल हॉस्टल का उद्घाटन किया. उन्होंने महाविहार के प्राध्यापकों व छात्रों से संवाद स्थापित किया. नव नालंदा महाविहार की ओर से नालंदा का मौलिक चित्रित शील भेंट किया गया. बौद्ध धर्मगुरु ने भी तिब्बत की मशहूर थंका पेंटिंग महाविहार को भेंट की. कन्वेंशन हॉल में 12 सत्रों का आयोजन किया गया.