पश्चिमाचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) ने उन उपभोक्ताओं को चिह्नित कर लिया है जिनका एक माह का बिजली बिल बकाया है। उनसे बिल वसूलने और बिल न जमा करने पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई करने का फैसला लिया गया है। डिवीजन अधिकारियों के मुताबिक निगम के एमडी के निर्देश के बाद बिजली बिल बकायेदारों के खिलाफ अभियान शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके तहत इस माह जनरेट होने वाले आवासीय, व्यवसायिक, औद्योगिक बिजली बिल भुगतान तिथि समाप्त हो चुकी है। आकलन करने पर यह स्पष्ट हुआ है कि कुल 65 फीसद उपभोक्ताओं ने ही भुगतान किया है। ऐसे में शेष 35 फीसद उपभोक्ताओं से माह के अंत तक बकाया बिल की वसूली की जा सके। इसके तहत अधिकारियों ने एसडीओ को जारी कर कार्रवाई करने का निर्देश सभी सातों डिविजन को दिया है। इसमें कहा गया है कि जिसका एक माह का भी बिजली बिल जमा नहीं हुआ है। उसका बिजली कनेक्शन तत्काल प्रभाव से काट दिया जाए। कनेक्शन काटने के बाद बिजली का बिल जमा कराया जाए। कनेक्शन जोड़ने की फीस भी उपभोक्ता से वसूली जाए। जो उपभोक्ता बिल जमा करने में असक्षम है, उनके कटे कनेक्शन को तभी जोड़ा जाए जब पूरा भुगतान कर लें और प्रीपेड मीटर का आवेदन कर दें। यह कार्य 28 फरवरी से पहले सभी सातों डिविजनों में पूरा कर सौ फीसद बकाया राशि की वसूली की जाए अन्यथा जिस डिविजन में सौ फीसद से नीचे बकाया वसूली का परिणाम आएगा। उसकी लिखित जानकारी मुख्यालय को भेज दी जाएगी। बताया जाता है कि यह सख्ती अधीक्षण अभियंता के निर्देश पर सभी डिविजन कार्यालयों में की गई है। चूंकि मुख्यालय से सौ फीसद राजस्व वसूली का लक्ष्य अधिकारियों को दिया गया है। उनकी ओर से लक्ष्य प्राप्ति अधूरी रहने पर उन पर गाज गिराने की बात आलाधिकारियों ने कही है।
डिविजन कार्यालयों को सौ फीसद बकाया वसूलने का निर्देश दिया गया है। ऐसे में एक भी उपभोक्ता पर एक माह का बकाया भी निगम को बर्दास्त नहीं है। संपूर्ण राशि बिजली बिल की जमा करनी होगी। -मुकुल सिंघल, अधीक्षण अभियंता, यूपीपीसीएल।