सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। छह दिसम्बर के मद्देनजर पुलिस व प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। संवेदनशील एवं अति संदवेनशील स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है। इसको लेकर विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। जिले को जोन, सुपर जोन, सेक्टर एवं सब सेक्टर में बांट दिया गया है। थाने व चैकियां को अलर्ट कर दिया गया है। इस बारे एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही इसे फैलायें। संदिग्ध व्यक्ति के बारे में पुलिस को बतायें। पुलिस लाइन में छह दिसम्बर को लेकर पुलिस बल ने रिहर्सल भी की।