• Home
  • >
  • घसौती आंगनबाड़ी केंद्र पर हुई गर्भवती महिलाओं की गोदभराई
  • Label

घसौती आंगनबाड़ी केंद्र पर हुई गर्भवती महिलाओं की गोदभराई

CityWeb News
Monday, 30 September 2019 06:31 PM
Views 641

Share this on your social media network


पोषक आहार दिए और स्वस्थ रहने की सलाह भी
एसएल कश्यप।
सहारनपुर। राष्ट्रीय पोषण माह के अंतिम दिन रामपुर मनिहारान के भांकला न्याय पंचायत के घसौती आंगनबाड़ी केंद्र पर सोमवार को 6 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई। इस मौके पर उन्हें उचित पोषाहार की सलाह दी गई। साथ ही साफ-सफाई पर जोर दिया गया। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी उन्हें बताया गया।
गोदभराई कार्यक्रम ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कविता, नीलू, करिश्मा, ममता और मोनिका व एक अन्य महिला की गोदभराई की गयी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता, राजकुमारी, सुषमा, अरुणा कार्यक्रम में मौजूद रहीं। इस मौके पर आयरन सप्लीमेंट के रूप में आयरन से भरपूर सब्जियां, नारियल, फल तथा फोलिक एसिड की गोलियां भी दी गईं। कार्यक्रम में एएनएम रेनू ने भी प्रतिभाग किया। उन्होंने सभी गर्भवती माताओं को आयरन की गोलियां प्रदान की। महिलाओं को यह संदेश दिया गया कि पेट में पलने वाला शिशु कुपोषण का शिकार न हो, लिहाजा वह पोषक आहार अवश्य लें। इसके लिए भरपूर भोजन, पौष्टिक आहार, आयरन की गोलियां नियमित रूप से लेनी चाहिए। बताया गया कि अगर आयरन की गोलियां ली जाएंगी तो गर्भ में पलने वाला शिशु स्वस्थ रहेगा। महिलाओं को सलाह दी गई कि वह अपनी स्वास्थ्य जांच एएनएम से नियमित रूप से कराएं। जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा त्रिपाठी द्वारा यह संदेश दिया गया कि सभी लोग साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। किसी पदार्थ को खाने से पहले अपने हाथ अच्छी तरह से धोएं । घर के आसपास पानी जमा न होने दें। प्लास्टिक का प्रयोग न करें। उन्होंने कहा साफ-सफाई से अनेक बीमारियों को दूर किया जा सकता है, इसलिये स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। अपनी स्वास्थ्य जांच समय से कराएं, प्रसव संस्थागत ही कराएं। घर पर या दाई के द्वारा किसी भी दशा में प्रसव न करायें। इस अवसर पर बाल उत्सव का भी आयोजन किया गया, जिसमें आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को मातृ समिति के सदस्यों द्वारा लाए गए भोजन को खिलाया गया। बच्चों ने उत्साह और रुचि के साथ भोजन ग्रहण किया। बाल सुपोषण उत्सव में 25 बच्चों ने भाग लिया।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web