-गर्भवती महिला अपने पति के साथ बीती रात्रि पंहुची थी जांच के लिए अस्पताल
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। एक गर्भवती महिला ने सीएचसी पर तैनात एक एएनएम पर उसकी जांच करने से इनकार व र्दुव्यवहार करने का आरोप लगाते हुए एक शिकायती पत्र सीएचसी प्रभारी अधीक्षक को सौंपा है।
नानौता क्षेत्र के गांव कल्लरपुर राजपूत निवासी निधी पत्नि गौतम ने बताया कि वह गर्भवती है। परेशानी होने के चलते वह शनिवार की रात्रि करीब 9ः30 बजे सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र पर अपने पति के साथ पंहुची। पीडिता के मुताबिक उस समय केन्द्र पर एक महिला एएनएम ड्यूटी पर कार्यरत थी। आरोप है कि जिस समय एनएनएम से पीडित गर्भवती द्वारा न सिर्फ जांच करने से इनकार कर दिया गया बल्कि उल्टा पीडिता के साथ ही र्दुव्यवहार भी किया गया। इस मामल में पीडित द्वारा एएनएम के विरूद्व एक लिखित शिकायती पत्र सीएचसी प्रभारी को सौंपते हुए कारवाई न होने पर उच्चाधिकारियों तक शिकायत करने की बात कही गई है।