सुरेंद्र अरोड़ा।
अम्बेहटा। श्री विश्वकर्मा महासभा अंबेहटा द्वारा कस्बे के विश्वकर्मा मंदिर में श्री विश्वकर्मा पूजा दिवस के उपलक्ष में हवन पूजन व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया। हवन में यजमान रमेश धीमान भैरमऊ एवं पुरोहित विशाल पांचाल एवं अनंती मिश्रा संयुक्त रूप से रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रतनलाल पांचाल ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा सृष्टि के रचयिता हैं-सुई से लेकर हवाई जहाज तक का निर्माण भगवान विश्वकर्मा के आशीर्वाद से ही संभव है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामचंद्र धीमान हाजीपुर ने कहा कि विश्वकर्मा समाज के लोग बहुत परिश्रमी होते हैं और समाज के हर वर्ग से इनका सीधा संबंध होता है।किसान,मजदूर, व्यापारी सभी के लिए विश्वकर्मा सुख साधन के यंत्र तकनीकी भवन का निर्माण करते हैं। कार्यक्रम में बोलते हुए कैलाश चंद धीमान मुरादखेडी ने कहा कि समाज की राजनीतिक,आर्थिक, सामाजिक प्रगति हेतु अभियान चलाया जाना चाहिए। कार्यक्रम में इलम चंद, जोगिंदर, विनोद, रामबल, सुनील, सचिन, अमित, अनिल, बिट्टू ,सत्यपाल, विनोद आदि उपस्थित रहे।