गुरजोत सेठी।
देवबंद। साहिब श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी का प्रथम प्रकाश पर्व 31 अगस्त को गुरूद्वारा साहिब में श्रद्धा व उत्साह से मनाया जायेगा। इस अवसर पर 29 अगस्त को नगर में प्रभातफेरी भी निकाली जायेगी।गुरूद्वारा श्री गुरूनानक सभा के प्रेस सचिव स.इंद्रपाल सिंह सेठी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 31 अगस्त को साहिब श्री गुरू गं्रथ साहिब जी के प्रथम प्रकाश पर्व हर्षोल्लास से मनाया जायेगा। बताया कि प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में 29 अगस्त को सुबह 5 बजे गुरूद्वारा साहिब से नगर में प्रभातफेरी निकाली जायेगी जो सुभाष चैक, रेलवे रोड़, संत नगर कालोनी, ब्रहमपुरी कालोनी, कैलाशपुरम कालोनी होते हुए वापिस गुरूद्वारा साहिब आकर सम्पंन्न होगी। 29 अगस्त को ही श्री अखंड पाठ साहिब के पाठ प्रांरभ होंगे। 31 अगस्त को अखंड पाठ साहिब की समाप्ति के बाद निशान साहिब के चोले की सेवा होगी। रात्रि में कीर्तन दरबार सजाकर गुरू का अतूट लंगर बरताया जायेगा। उन्होंने संगतों से कार्यक्रम में बढ चढकर शामिल होने की अपील की है।