• Home
  • >
  • काॅलेजों में आयोजित राजस्थानी लोक गीत को सराहा
  • Label

काॅलेजों में आयोजित राजस्थानी लोक गीत को सराहा

CityWeb News
Friday, 15 November 2019 04:56 PM
Views 536

Share this on your social media network

सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। स्वच्छ भारत अभियान श्रंखला के अंतर्गत आज स्पिक मैके एवं सहारनपुर प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आज जमील खान एवं साथियों द्वारा स्टार पेपर मिल सरस्वती विद्या मंदिर इन्टर कॉलेज एवम बी एच एस इण्टर कालेज में राजस्थानी लोक गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में स्वच्छ भारत का सन्देश देते सहायक आयुक्त डी पी सिंह ने कहा कि प्लास्टिक फ्री सहारनपुर का बनाने में युवाओ का अग्रणी सहयोग आपेक्षित है।युवा वर्ग अगर संकल्प लेगा तो स्वच्छ भारत का निर्माण होगा । उन्होंने कहा संगीत हम सभी की आत्मा में बस्ता है आज कल की दौड़ भाग के जीवन में हमारे युवा अपनी संस्कृति एवं पहचान को पीछे छोड़ पाश्चात्य संस्कृति की और आकर्षित होते है।स्पिक मैके इन कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओ को अम्पने संस्कृति से जोड़ने का प्रयास कर रहा है। उनके साथ कमायचा पर कुश्ता खान ने ढोलक पर ,नसीर खान ,करताल पर फिरोज खान एवं फरीद खान ,गाजी खान ने- सह गायन में संगत की। जमील खान ने बताया कि भारतीय शास्त्रीय संगीत एक समृद्ध संगीत है।यह हमारी परम्धपरा और धरोहर है। आज के युवाओं को हिंदुस्तानी शास्त्रीय एवं परपरागत लोक संगीत को सुनना चाहिए। शास्त्रीय संगीत सुनने से एकाग्रता बढ़ती है और मन मस्तिष्क शांत रहता है। जमील खान एवम साथियो पहली प्रस्तुति में कबीर भजन ष्जन्म थारो बाता में बीत गयो तूने कभू न राम कयोष् सुनाया ।दूसरी प्रस्तुति में परागत राग माण्ड में ष्पधारो माहरे देश प्रस्तुत किया गया।अंत में ष् निमुड़ा निमुड़ाष् प्रस्तुत किया गया ।उंन्होने बताया कि राजस्थानी लोकगीत को लंगा एवम मांगणयार दो परम्पराये है। जो भिन्न भिन्न वाद्य यंत्रों का प्रयोग करती है।उंन्होने बच्चो को वर्षो पुराने वाद्य यंत्र कमायचा के बारे में बताते हुए कहा कि यह यंत्र उनके बाबा और पडबाबा ने बजाय है और उसी को वो भी भी बजा रहे है। इस अवसर पर स्वछता का संदेश देते हुए युवाओ को कपड़े के बने थैले बांटे गए।सहारनपुर को प्लास्टिक फ्री बनाने के लिए शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में ऋषिपाल सिंह,सुनील गुप्ता ,अमित बंसल उपस्थित मंडलायुक्त संजय कुमार स्वयं आगे बढ़ कर कार्यकर्मो का संज्ञान ले रहे है और प्रशासन के सहयोग से युवाओ को स्पिक मैके के कार्यक्रमों में स्वछता और सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ आन्दोलन बनाने की शपथ दिलाई जा रही है।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web