सिटीवेब/शिवानी शर्मा
सहारनपुर। प्रगति यूथ सोसायटी जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आएगी। इसी उद्देश्य से रविवार को अम्बाला रोड स्थित होटल राजमहल में प्रगति यूथ सोसायटी का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने किया। इस मौके पर उप श्रमायुक्त शक्तिसेन मौर्य, सहायक आयुक्त वाणिज्य कर उमा शंकर विश्वकर्मा, एडिशनल सीएमओ डा. संजय यादव, चिकित्सा अधीक्षक राजकीय मेडिकल काॅलेज डा. संजीव कुमार उपस्थित रहे। सभी ने संस्था सदस्यों को मानवता हित के लिए प्रगति यूथ सोसायटी के गठन की शुभकामना दी। सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक त्यागी, राष्ट्रीय महासचिव अंकित धीमान ने बताया कि संस्था प्रत्येक सामाजिक व आर्थिक क्षेत्र में कार्य करेगी। समाज में प्रत्येक जरूरतमं की शिक्षा, स्वास्थ्य, रोटी, कपड़ा, मकान आदि क्षेत्रों में हर संभव सहायता करेगी। इस अवसर पर अश्वनी त्यागी प्रदेश अध्यक्ष, फैजान अहमद प्रदेश महासचिव, सादात उस्मान उपाध्यक्ष, साजिद मलिक व साकिब अरशद प्रदेश सचिव बनाये गये। सहारनपुर व मुजफ्फरनगर के लिए मोनू मलिक व प्रदीप त्यागी को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।