सिटीवेब/हिमांशु
सहारनपुर। रक्तदान जीवनदान है, हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। उक्त कथन महानगर के प्रतिष्ठित शिक्षक व प्रगति सोशल वैलफेयर सोसायटी के कार्यक्रम संचालक श्री दीपक शर्मा द्वारा किया गया। प्रगति सोशल वैलफेयर सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम संस्था के सभी सदस्यों ने वंदेमातरम का गान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात् संस्था के 21 सदस्यों ने रक्तदान कर पुण्य लाभ कमाया। इस अवसर पर संस्था संस्थापक डॉक्टर आदित्य राठी ने रक्तदान को महादान बताया व इस कार्यक्रम मे सबको अपनी सहभागिता बढ़ाने का आवाह्ान किया।
कार्यक्रम संचालक व शिक्षक दीपक शर्मा ने कहा कि आज अमावस्या का शुभ दिन है और अमावस्या को किया गया दान बहुत फलदायी होता है। एक करोड़ लोग बगैर रक्त के मर जाते है सिर्फ 75 लाख लोग रक्तदान करते है। अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हमारे से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें। अतः हमें रक्तदान अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने मे जयवीर राणा, अमित ढींगरा, दीपक अग्निहोत्री, मनोज जैन, गौरव शाह, अंकुर गर्ग, दिव्यलोक त्यागी, अमित पंडित आदि का सहयोग रहा।