• Home
  • >
  • प्रदीप शर्मा आमजन पार्टी के जिलाध्यक्ष नियुक्त
  • Label

प्रदीप शर्मा आमजन पार्टी के जिलाध्यक्ष नियुक्त

CityWeb News
Wednesday, 11 September 2019 08:18 PM
Views 767

Share this on your social media network

अरविंद
सहारनपुर। प्रदीप शर्मा को आमजन पार्टी का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। बुधवार को गंगोह के शिवम वेंकट प्लेस में आयोजित एक सभा में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र चैहान ने प्रदीप शर्मा को जिला अध्यक्ष बनाए जाने का पत्र सौंपा । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देवेंद्र चैहान ने कहा कि प्रदीप शर्मा पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए काम करेंगे । उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि प्रदीप शर्मा पूरे जिले में संगठन खड़ा करने में अहम भूमिका निभाएंगे । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम गंगोह विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव में पार्टी के उम्मीदवार की घोषणा जल्द ही कर देंगे। वोट की लालची सरकारें आज तक भी दलितों को आरक्षण जारी रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि जबकि अभिभावक भी 20- 25 साल का होने पर अपने बच्चों को अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए बाध्य कर देते है। ऐसे में 70 साल से आरक्षण जारी रहने से भी अगर दलित अपने पैरों पर खड़े नहीं हो रहे हैं तो इसकी जिम्मेवारी सवर्ण और पिछड़ों पर क्यों डाली जा रही है ? स्वर्ण और पिछड़ों के अधिकारों पर लगातार आरक्षण के माध्यम से डाका डाला जा रहा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता रणधीर चैहान ने कहा कि हमारी पार्टी जनहित में किसानों के लिए भी अनेक योजनाओं के साथ आप सबके बीच में आई है, हम कानून व्यवस्था में भी सुधार के बड़े पक्षधर हैं और इसके लिए लगातार काम कर रहे हैं। पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने कहा कि हम पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अश्वनी गर्ग ने सभी से पार्टी को मजबूत करने की अपील की । इस अवसर पर रणपाल, सूरज धीमान, ब्रह्मपाल सैनी, मास्टर सलाउद्दीन, प्रतीक गोयल, शादाब मलिक, राजेंद्र चैहान एडवोकेट, अशोक राजपूत, मुकेश स्वामी, ऋषिपाल चैहान, कुलदीप चैहान, विकास चैधरी, अनीश पठान आदि मौजूद रहे।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web