सुरेंद्र अरोड़ा
अंबेहटा : अंबेहटा विधुत उपकेन्द्र पर पहुँच कर प्रवर्तन दल ने पौधारोपण किया। नगर के निकटवर्ती ग्राम रंढेडी विधुत उपकेन्द्र पर भी पौधे लगाये गये। एडीजी पॉवर कार्पोरेशन के कमल सक्सेना के निर्देशानुसार शुक्रवार को प्रवर्तन दल के प्रभारी आर.पी.सिंह व जे.ई.सुशील कुमार के नेतृत्व मे अंबेहटा विद्युत उपकेंद्र परिसर में समस्त टीम के साथ पौधारोपण किया। उन्होंने बताया पेड़ हमारे सबसे अच्छे मित्र हैं । वृक्ष लगाकर ही हम ग्लोबल वार्मिंग को रोक कर पर्यावरण को संतुलित कर सकते है । प्रवर्तन दल के जे.ई.सुशील कुमार ने बताया पर्यावरण को बचाने में पेड़ों का बडा महत्व है। प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। उन्होने पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने की अपील करते हुये लोगों को पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया । गांव रंढेडी में स्थित विद्युत उपकेंद्र में भी पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने की अपील की गई । इस मौके पर प्रवर्तन दल के दिनेश कुमार हेड कांस्टेबल ,दिनेश कुमार कांस्टेबल, यशपाल सिंह,सलाऊद्दीन, जे.ई. सूर्यभान प्रजापति ,शाकिर लाइनमैन, इकराम लाइनमैन, अनिल लाइनमैन, राम रतन व कंवरपाल आदि मौजूद रहे ।