वाहन चैकिंग अभियान के साथ शरारती तत्वों पर होगी पूरी नजर
सिटीवेब अरविंद सिसौदिया।
नानौता। नववर्ष 2020 के जश्न के दौरान लोगों को कोई परेशानी न हो इसको लेकर पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। सहारनपुर जिले के देहात क्षेत्र के करीब 12 थानों के 500 से अधिक पुलिसकर्मी 31 दिसंबर की रात सडक पर हंगामा करने वालों पर नजर रखेंगे।
सहारनपुर जिले के एसपी देहात विद्यासागर मिश्र ने बताया कि देहात क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्र के इंचार्ज, एसएसआई, एसआई व पुलिसकर्मी नगर व क्षेत्र के मुख्य चैक-चैराहों पर पूरी तरह से नजर रखेंगे। उन्होनें कहा कि सभी थाना क्षेत्रों में पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है। ताकि शरारती तत्व किसी को परेशान न कर सके। सभी थाना क्षेत्रों में नववर्ष की पूर्व रात्रि में सघन चैकिंग अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान शराब पीकर चलने वालों से लेकर यातायात नियमों को तोडने वालों पर पुलिस की सबसे ज्यादा नजर रहेगी। उन्होनें नववर्ष को नियम व कानून से मनाने की अपील की हे। इस दौरान पीवीआर की गाडियों सहित थाने की चीती बाइक भी रात्रि में गश्त करेगी। उन्होनें कहा कि शरातरी तत्वों के खिलाफ सख्त कारवाई अमल में लाई जाएगी।