-मंडी समिति स्थित गोदाम से चोरी की थी 31 धान की बोरी
सिटीेवेब न्यूज।
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिनेश कुमार पी आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी प्रथम अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक बबलू कुमार वर्मा के कुशल नेतृत्व में 13 जनवरी को मंडी समिति में चोरी हुए धान की 31 बोरी को मय चोरो एवं जिस बोलोरो गाड़ी में चोरी कर ले गए थे मुखबिर की सूचना पर पुराना कलसिया रोड जे वी जैन इण्टर के सामने से बोरो से लदी बोलोरो पिकअप सहित लव कुश पुत्र सूबेदार नि, श्यामपुरी धोबीघाट थाना मंडी सपुर अकरम पुत्र अजीज नि, अहमद कॉलोनी थाना देहात सपुर व गुलशेर पुत्र यासीन नि, रहमानी चैक गली नम्बर 12 थाना मंडी सपुर को गिरफ्तार किया पूछताछ में इनलोगों ने 13ध्14 की रात्रि में मंडी समिति से धान की बोरिया चोरी करना कबूल किया है।