नानौता। पिछले 15 वर्षो में आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे लोगों की क्लास लगाते हुए थानाध्यक्ष ने दोबारा ऐसी गतिविधियों में शामिल न होने की कडी चेतावनी दी। रविवार को थाना प्रांगण पर नानौता नगर व क्षेत्र के करीब दो दर्जन से अधिक लोगों को बुलवाया गया। जो पिछले 15 वर्षो के दौरान आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे है। थानाध्यक्ष भानूप्रताप सिंह ने आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनमें से किसी भी व्यक्ति की चोरी, लूट, नकबजनी, स्नैचिंग, अपहरण, रंगदारी आदि किसी भी छोटे-बडे मामलों में संलिप्तता पाई गई तो उसके विरूद्व कठोर कानूनी कारवाई अमल में लाई जाएगी। एसओं द्वारा सभी मौजूद सभी लोगों को कानून के दायरे में शांतिपूर्वक जीवन-यापन करने की नसीहत दी गई।