सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। थाना पुलिस लूट के मामले में वांछित चल रहे एक लुट के सरगना को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि दस दिन पूर्व गांव बाबूपूरा नहर पुल पर लूट करने के मुख्य आरोपी जुबैर पुत्र इन्तजार को उस समय बाबूपूरा मोड से गिरफ्तार किया गया जब वह दूसरे स्थान पर जाने की तैयारी में था। गौरतलब है कि गत 23 नवंबर की शाम 6ः30 बजे चार लुटेरों ने तमंचों के बल पर बाबूपूरा नहर पटरी से होकर गुजर रहे इस्लामनगर निवासी अमित कुमार पुत्र हुकुम सिंह से नकदी व मोबाइल लूट लिया था। सूचना पर पहंुची नानौता पुलिस ने जंगल की घेराबंदी कर तीन लुटेरों आमिर पुत्र सरवर निवासी बाबूपुरा, नदीम पुत्र सगीर, नौशाद उर्फ चंदू निवासीगण देवंबद को तंमचे, चाकू व लूटे गए मोबाइल सहित गिरफ्तार कर लिया था। जबकि गिरोह का सरगना जुबैर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया था।